हादसे का शिकार हो गया hanuman ram kadwasra , उत्तराखंड में थे तैनात, आज घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर
Barmer News : बाड़मेर के जवान के साथ उत्तराखंड में हादसा हो गया. पैर फिसलने की वजह से SSB के जवान के सिर में चोट आ गई. उन्हें ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए भर्ती करवाया था जहां देर रात 1 बजे जांबाज ने अंतिम सांस ली.
बालोतरा जिले के बायतु पनजी के हुनमान राम कड़वासरा उत्तराखंड में एसएसबी में कार्यरत्त थे और अपनी ड्यूटी के दरमियान उनका पैर फिसलने से उनके सिर पर गहरी चोट लगी थी. एसएसबी ने उन्हें ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए भर्ती करवाया था जहां देर रात 1 बजे जांबाज ने अंतिम सांस ली. एसएसबी ने ऋषिकेश में अपने जांबाज को गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनकी पार्थिव देह को बाड़मेर के लिए रवाना किया है.
लीलाला सरपंच हंसाराम गोदारा ने जांबाज के शहीद होने पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें देश का सच्चा सपूत बताया और जांबाज के परिवार को इस विकट परिस्थिति में हिम्मत से काम लेने की प्रार्थना की है.
जानकारी के मुताबिक हनुमान राम अपने पिता तोगाराम का इकलौता बेटा है. हनुमान राम के पिता तोगाराम किसान है और माता गृहणी हैं. hanuman ram kadwasra एक महीने पहले ही अपने गांव से ड्यूटी पर गए थे. Hanuman Ram kadwasra के एक बेटा और एक बेटी है जो अभी पढाई कर रहे हैं. इकलौता बेटे के निधन के बाद परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
हनुमान राम का पार्थिव देह सोमवार सुबह करीब 12 बजे पैतृक गांव सालू का तला पहुंचेगी. पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ Hanuman Ram kadwasra का पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन होगी.
read more Sikandar Teaser: खुशखबरी! चल गया पता, कब आएगा ‘सिकंदर’ का टीजर?